Site icon IndoreHD

जानिए क्या होने जा रहा है इंदौर में इस हफ़्ते।

नमस्कार, मित्रो, कैसे हो आप सभी, लास्ट दो ब्लॉग पढ़े या नहीं आपने, अगर नहीं पढ़े तो ये वाला ब्लॉग पढ़ लो, क्योंकि इस वीकेंड भी हम टीम IndoreHD, और आपका अपना इवेंट्स गुरु लेकर आये है, इस वीकेंड रेडी जनता के लिए सुपर इवेंट्स, जहाँ आप अपना वीकेंड स्पेंड कर सकते है, और वीकेंड एन्जॉय करने के बाद आप हमे थैंक्यू भी बोल सकते हैं।  तो बस मंडे ब्लूज के बाद इस ट्यूसडे से ही प्लान कर लो अपना वीकेंड। तो चलिए इस वीकेंड पर होने वाले सरे इवेंट्स की जानकारी लेना शुरू शुरू करते है।

Image Source

चल बेटा सेल्फी ले ले रे एक तरह का सेल्फी कांटेस्ट है जहा आपको अपनी सेल्फी लेकर जीत सकते है ढेरो इनाम।

Read More (आगे पढ़िए)

Image Source

जूलिया ब्लिस जिन्हे यूलिया बेलौसोवा के नाम से भी जाना जाता है, वह एक भारतीय फिल्म अभिनेता, मॉडल और डीजे हैं, और अपने शहर इंदौर में परफॉर्म करने जा रही है।

Read More (आगे पढ़िए)

Premium Club & Restrolounge

Glam gala night for ladies. Read More (आगे पढ़िए)

Image Source

काव्यांजलि- अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, जिसका की इंदौर शहर में आयोजन होगा, जिसमे अनेक प्रमुख कवियों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।  Read More (आगे पढ़िए)

Image Source

आर्गेनिक खेती और हेअल्थी लाइफस्टाइल पर एक बहुत ही खास एक्सपो आयोजित किया जा रहा है।  Read More (आगे पढ़िए)

Image Source

Rhythmic Power Yoga लेकर आ रहा है तीसरा ओपन स्टेट योगा कम्पटीशन 2020. Read More (आगे पढ़िए)

तो यह थे भिया कुछ जोरदार, लाजवाब और मस्त वाले इवेंट्स, क्या आपको पता है की ज्यादातर लोग saturday यह सोचकर निकाल देते है की आज क्या करे, और फिर संडे यूँही बीत जाता है के अब नेक्स्ट वीक प्लान करेंगे, तो भिया ऐसे इंसान ना बनो और काल करे सो आज कर, या फिर हम यह कहे की सैटरडे प्लान करे तो आज ही कर। तो बस में अभिषेक, आपका अपना इवेंट गुरु विदा लेता हु आपसे, क्योंकि पिछले मैराथन में भागने के कारण, अभी भी पैर दर्द कर रहे है।  तो बस मिलते हे अगले वीकेंड पर यही www.indorehd.com  पर, तब तक के लिए टाटा, बाये -बाये, जय राम जी की।    

Exit mobile version