जैसे जैसे लॉक डाउन खुलते जा रहा है और पूरा प्रदेश Unlock 1. 0 की ओर बढ़ रहा है, वैसे वैसे धार्मिक स्थलों, बाज़ारों और होटल्स को भी नयी गाइडलाइन्स के तहत छूट दी जा रही है | और इसी बीच बाबा महांकाल के भक्तों के लिए आई है खुश कर देने वाली खबर ! ८ जून २०२० से महांकालेश्वर मंदिर फिर से खुलने जा रहा है |
करीब 80 दिन बाद भक्त अपने आराध्य भगवान महाकाल के दर्शन फिर से कर पाएंगे। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में शुक्रवार को यह निर्णय लिया गया। पहले मंदिर को 15 जून से खोलने की तैयारी थी। दर्शन की व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिग के लिए जारी गाइडलाइन के अनुरूप ही की जाएगी। दर्शन व्यवस्था कैसी होगी और क्या नए नियम होंगे, इस संबंध में शनिवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक होगी। मंदिर के साथ ही होटल, धर्मशाला, रेस्टोरेंट आदि खोलने पर भी सहमति बन गई है।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर को 21 मार्च को ही आम श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था। मंदिर में साफ-सफाई का काम शुरू हो चुका है। मंदिर के सभी एंट्री और एग्जिट गेट को सुचारू रूप से चलाने के लिए उनका कार्य भी किया जा रहा है।
दर्शन में किन बातों का रखा जायेगा ध्यान –
१. मंदिर में भक्तों का प्रवेश तो शुरू हो जाएगा, लेकिन भक्त भगवान को दूर से ही दर्शन कर पाएंगे।
२. गर्भगृह में अभी प्रवेश बंद रहेगा।
३. भक्त किसी भी प्रकार की पूजन सामग्री भीतर नहीं ले जा पाएंगे।
आशा करते हैं की महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के पुनः खुलने से सभी पर बाबा की विशेष कृपा होगी और पूरा देश बाबा के आशीर्वाद से कोरोना को हराएगा! जय महाकाल