कोरोना संक्रमण के दौरान घरेलू उड़ानों का संचालन बंद हो गया था जिसकी शुरुआत धीरे धीरे फिर से की जा रही है।इसी के तहत अच्छी खबर है की 27 अक्टूबर से इंदौर से 136 उड़ानों का संचालन होगा। प्रस्तावित विंटर शेड्यूल में इंदौर से 116 नई उड़ानों को प्रबंधन ने अनुमति दे दी है। आपको बता दें की अभी इंदौर एयरपोर्ट से 20 उड़ानों का संचालन होता है।
पुरे देश में दो प्रकार के शेड्यूल लागू होते हैं । इनमे से एक है – विंटर और दूसरा समर।प्रबंधन के अनुसार हर वर्ष 25 अक्टूबर से 27 मार्च तक विंटर शेड्यूल लागू रहता है। 28 मार्च से 24 अक्टूबर तक समर शेड्यूल लागू रहता है। इन दोनों शेड्यूल में उड़ान शुरू करने के लिए एयरलाइंस डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन के पास आवेदन करती हैं। वहां से अनुमति मिलने के वाद संबंधित एयरपोर्ट डायरेक्टर के पास अनुमति के लिए शेड्यूल आता है। कई बार कंपनियां अनुमति लेकर रख लेती हैं और अपनी सुविधा के अनुसार वीच शेड्यूल में भी उड़ान शुरू करती हैं। इसलिए इसे प्रस्तावित शेड्यूल भी कहा जाता है।
वापस जुड़ जाएंगे शहर : कोरोना के पहले लॉकडाउन के समय देशभर में जब एयरपोर्ट बंद हुए थे, तब इंदौर एयरपोर्ट से हर दिन 92 उड़ानों का संचालन होता था। मई माह के अंत में जब फिर संचालन शुरू हुआ तो एयरलाइंस ने कम उड़ानें शुरू की। वहीं कई शहरों की उड़ानें यात्री नहीं मिलने से बंद हो गईं। वर्तमान में इनकी संख्या केवल 20 रह गई है। प्रबंधन का कहना है कि गोवा, चेन्नई, जयपुर जैसे शहर फिर से जुड़ जाएंगे।
ये नए शहर जुड़ेंगेउड़ान भरने के लिए इंदौर से चंडीगढ़, जयपुर, प्रयागराज इन नए शहरों के लिए उड़ान भरी जाएगी वही दिल्ली,मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, अहमदाबाद, बेलगाम, किशनगढ़, हैदराबाद के लिए उड़ानें चल रही हैं और नागपुर,रायपुर, गोवा, पुणे,चेन्नई, शिर्डी, ग्वालियर, जयपुर, लखनऊ के लिए फिर शुरू होगी उड़ान
एक घंटे में केवल 5 ऑपरेशन : जानकारी के अनुसार नए शेड्यूल में कंपनियों ने ऑपरेशन के लिए अनुमति मांगी है,लेकिन उसमें एक घंटे में आठ उड़ान की अनुमति भी थी। लेकिन प्रबंधन ने कोरोना को लेकर इसमें थोड़ा संशोधन करते हुए समय बदलने के लिए कहा है। प्रबंधन एक घंटे में केवल पांच विमानों को लैंड या टेक ऑफ करने की अनुमति देगा।