Site icon IndoreHD

कोविड की तीसरी लहर की तैयारी के लिए बच्चों के लिए इंदौर में शुरू हो 300 बेड्स के साथ कोविड केयर सेंटर।

मध्य प्रदेश के इंदौर में बने राधास्वामी कोविड सेंटर में बच्चों के लिए अलग से 300 बेड होंगे. यहां उनके माता-पिता में से कोई एक साथ भी रह सकेगा. सांसद शंकर लालवानी ने इन व्यवस्थाओं को करने के निर्देश दिए. सांसद लालवानी और कलेक्टर मनीष सिंह सहित अन्य अधिकारी राधास्वामी कोविड सेंटर पहुंचे और आपस में बैठक की।

बता दें कि शहर में कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इस लहर में बच्चों पर ज्यादा असर होने की आशंका है. इंदौर के साथ-साथ विभिन्न शहरों में इस तीसरी लहर को लेकर युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। यहां 300 बेड बच्चों के लिए अलग से बनाने के निर्देश दिए हैं। यहां जरूरत पड़ने पर बच्चे के साथ माता या पिता में से कोई एक रह सकेगा। बच्चों के लिए खेलकूद के इंतजाम भी रहेंगे।

Exit mobile version