महाकालेश्वर मंदिर 28 जून से खोलने के निर्णय के बाद तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शनों के लिए ऑनलाइन बुकिंग करवानी होगी। इसके बाद वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट या 24 से 48 घंटे पूर्व की कोविड निगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर ही मंदिर परिसर में प्रवेश दिया जाएगा।
- श्रद्धालुओं को सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक सात स्लॉट में ऑनलाइन बुकिंग के बाद दर्शन की अनुमति दी जाएगी।
- गर्भगृह, नंदी हाॅल में श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- मंदिर में सेल्फी लेने पर प्रतिबंध रहेगा। भस्म आरती व शयन आरती में सामान्य श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- नि:शुल्क अन्नक्षेत्र को आधी क्षमता के साथ शुरू किया जाएगा।
- इस बार श्रावण महोत्सव स्थगित रहेगा।