कोरोना काल के बाद शुरू हुई यात्री उड़ानों को यात्रियों की कमी से जूझना पड़ रहा है। पहली बार त्योहार के अवसर पर भी किराया काफी कम है। हर साल इंदौर से देश के प्रमुख शहरों दिल्ली, मुंबई आदि के लिए दीपावली पर किराया करीब 10 से 12000 हजार रुपये होता था लेकिन इस बार मात्र 4700 रुपये में उपलब्ध है ।
ट्रेवल एजेंट बताते हैं कि पहली बार ऐसा हुआ है जब एयरलाइंस इतने कम किराये में प्रमुख शहरों का सफर करवा रही हैं। इंदौर से दिल्ली की बात की जाए तो गुरुवार से लेकर दीपावली तक कई एयरलाइंस 4700 रुपये में यात्रियों को सफर करवा रही है।
जबकि दिल्ली से इंदौर आने वाले यात्रियों के लिए भी किराया इसी के आसपास है। देश के दूसरे प्रमुख शहर मुंबई के लिए भी किराया और कम है। इंदौर से मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए सिर्फ 3900 रुपये में टिकट उपलब्ध है।