Site icon IndoreHD

भीड़ न हो इसलिए Take Away की शर्त के साथ शुरू होने जा रही छप्पन दुकान।

इंदौर में जैसे-जैसे अनलॉक की प्रक्रिया को शुरू किया जा रहा है, धीरे धीरे दुकाने भी खुल रहीं हैं। उसी के चलते एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है की छप्पन को भी खोला जाएगा, पर भीड़ न हो तो इसीलिए यह तय किया है की छप्पन में टेक-अवे दिया जायेगा।

56 दुकान को फिर से शहरवासियों के लिए शुरू करने की तैयारी है। यहां की एसाेसिएशन के पदाधिकारी आम सहमति बना रहे हैं। तय किया जा रहा है कि अगर 56 को वापस खोला जाए तो यहां की दुकानों से सामान की सीधी बिक्री किए जाने के बजाए केवल टेक-अवे की सुविधा दी जाए।

वहीं, होम डिलीवरी की सुविधा तो वर्तमान में ग्राहकों को मिल ही रही है। जिला प्रशासन की ओर से अभी तक 56 को खोलने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष गुंजन शर्मा का कहना है कि दुकानें खोलने की अनुमति मिलने के बाद वहां से विक्रय करने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए। इसमें यह किया जा सकता है कि ग्राहक अपना ऑर्डर करने के बाद सामान को यहां से पिक-अप करें और उसे घर या फिर कहीं और ले जाकर खाएं। इससे 56 पर खड़े रहकर खाने वालों की भीड़ नहीं लगेगी।

टीम IndoreHD शहरवासियों से अपील करता है की, छप्पन दुकान खुलने के बाद लोग सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करें, और सावधानी बरतें। और इंदौर को कोरोना मुक्त बनाए।

Exit mobile version