Site icon IndoreHD

कल से शुरू होने जा रहे हैं सिनेमा हॉल। जानिए प्रशासन ने क्या दी हैं गाइडलाइन्स?

शहर के सिनेमाघर 6 महीने बाद एक बार फिर से खुलने जा रहे हैं। फिलहाल कोई नई पिक्चर रिलीज़ नहीं हुई है तो कुछ थिएटर आईपीएल के मैच दिखाने की योजना पर भी काम कर हैं। मल्टीप्लेक्स में दो शो के बीच समय बढ़ाया गया है। इंटरवल इस तरह से प्लान किए जाएंगे कि एक समय में दो शो के लोग बाहर ना आएं।

फिल्म देखते समय खाने के ऑर्डर के लिए सीट पर ही क्यूआर कोड रहेगा। स्कैन करते ही मोबाइल पर मैन्यू दिख जाएगा। ऑर्डर दिखाकर काउंटर से खाना-नाश्ता ले सकेंगे।

एक मल्टीप्लेक्स में मंगलवार को मॉकड्रिल की गई। मल्टीप्लेक्स से कार्ड पेमेंट करने पर दर्शकों को ई-रिसिप्ट दी जाएगी। टिकट कन्फर्म होते ही तीन लिंक दी जाएगी। पहली में टिकट होगा, दूसरी में सीट की डिटेल होगी, जबकि तीसरी लिंक से दर्शक नाश्ता ऑर्डर कर सकेंगे।

कैंटीन से खुली खाद्य सामग्री नहीं मिलेगी, पैकिंग में ही मिलेगी। फिलहाल टिकट के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं बल्कि कुछ सिनेमाघर 15 फीसदी सस्ते टिकट बेचने की तैैयारी में हैं।

Exit mobile version