Site icon IndoreHD

इंदौर में आज से 32 केंद्रों में शुरू हो रहा है, कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज़, जानिए यह अपडेट ?

कोविड-19 वैक्सीनेशन को रफ्तार देने के लिए टीकाकरण केंद्रों की संख्या 5 से बढ़ाकर 32 कर दी है। सोमवार से 32 सत्र होंगे। सरकारी व निजी अस्पताल के कुल 28000 स्वास्थ्यकर्मी पंजीकृत हैं। अब तक 1845 को वैक्सीन लगा चुके हैं। अभी एक दिन में अधिकतम 500 स्वास्थ्यकर्मियों को ही वैक्सीन लग पा रहा था। अब कम से कम 3500 स्वास्थ्यकर्मियों को एक दिन में टीका लगाने का टारगेट है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गडरिया ने बताया कुछ जगह सत्रों की संख्या भी बढ़ा रहे हैं, जिससे उन केंद्रों पर 200 से 300 लोगों को एक ही दिन में वैक्सीन लगा सकें। बदली हुई व्यवस्था के लिए रविवार को कुछ केंद्रों पर ड्राय-रन भी किया गया।

53 हजार फ्रंटलाइन वर्कर्स का पंजीयन हो चुका:-

Exit mobile version