Site icon IndoreHD

रायपुर और अहमदाबाद के लिए आज से शुरू होने जा रहीं हैं फ्लाइट सेवाएं। जानिए क्या रहेगी समय सारणी।

indigo flight from indore to raipur and ahmedabad

जिस तरह अनलॉक के चलते धीरे धीरे अन्तर्राज्य ट्रेवल को शुरू किया जा रहा है उसी में एक और फ्लाइट सेवा आज से शुरू होने जा रही है, जो की इंदौर से रायपुर और अमहदाबाद के लिए होंगी।

इंदौर से 25 अगस्त से दो नई फ्लाइट शुरू होंगी। एक रायपुर के लिए और दूसरी अहमदाबाद के लिए। दोनों फ्लाइट इंडिगो एयरलाइंस शुरू कर रही है। कंपनी ने पिछले दिनों एक साथ पांच फ्लाइट शुरू करने का सर्कुलर जारी किया था, लेकिन अब नया शेड्यूल जारी किया है।

एयरपोर्ट के अधिकारीयों के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस इंदौर-जयपुर, इंदौर-लखनऊ और इंदौर-नागपुर फ्लाइट अब 1 सितंबर से शुरू करेगी। 1 सितंबर से ही कंपनी इंदौर-हैदराबाद फ्लाइट भी शुरू करेगी। सभी फ्लाइट 24 अक्टूबर तक संचालित होंगी।

जानिए क्या है दोनों फ्लाइट की समय सारणी :-

इंदौर-रायपुर:-

इंदौर-अमहदाबाद :-

टीम indoreHD उम्मीद करता है की आगे चलके धीरे-धीरे लोगों की आवाजाही शुरू होती रहे। और साथ ही लोगों से अपील भी करता है की कोई भी यात्रा करते वक्त सावधानी बरतें और कोरोना सम्बंधित सभी नियमो का पालन करें और मिलकर शहर और देश को कोरोना मुक्त बनाने में अपना योगदान दें।

Featured Image

Exit mobile version