Site icon IndoreHD

स्वच्छता में पंच लगाने के लिए नगर निगम ने नाले में स्वास्थ्य कैम्प लगाकर किया कमाल । जानिए क्या है यह अपडेट ?

स्वच्छता सर्वे 2021 चल रहा है, इसमें इंदौर लगातार पांचवी बार देश में पहले नंबर पर आने की कोशिश में जी-जान से जुटा है. इसलिए अब उन जगहों को स्वच्छ बना रहे हैं, जहां पर गंदगी का अंबार होता था और बीमारियां पनपती थीं। बुधवार को ऐसा ही नजारा देखने को मिला चौधरी पार्क नाला में। जहां पर कभी नाला होता था, वहां पर आज लोगों का उपचार किया जा रहा है. चौधरी पार्क नाला में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।

स्वच्छता में चार बार लगातार नंबर वन रहा इंदौर इस बार स्वच्छता का पंच लगाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए नगर निगम नदी-नाला शुद्धीकरण और नाला टेपिंग का काम कर रहा है. यही वजह है कि चौधरी पार्क का नाला सूख गया है, जिसमें ये स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।

इंदौर शहर के चौधरी पार्क के इस नाले की वजह से फैली गंदगी के कारण आस-पास की कॉलोनियों के लोग न केवल बीमार होते थे। बल्कि हमेशा नाले की बदबू से परेशान रहते थे, लेकिन नगर निगम के प्रयासों से ये नाला पूरी तरह से सूख गया, और इसी सूखे नाले में क्षेत्र के लोगों के लिये स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया।

Exit mobile version