रेलवे ने फेस्टिवल सीजन के लिए कुछ स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है। इनका किराया 30% तक ज्यादा होगा। इन्हें पूजा स्पेशल के नाम से चलाया जा रहा है।
कब-कौन सी स्पेशल ट्रेन चलने जा रहीं हैं :-
- 02134/02133 जबलपुर-बांद्रा-जबलपुर: 02134 जबलपुर-बांद्रा साप्ताहिक स्पेशल का संचालन 22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक किया जाएगा। जबकि 02133 बांद्रा-जबलपुर का संचालन 24 अक्टूबर से 28 नवंबर तक किया जाएगा।
- 02720/02719 हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद: 02720 हैदराबाद-जयपुर स्पेशल का संचालन प्रति सोमवार व बुधवार को 21 अक्टूबर से 25 नवंबर तक होगा। 02719 जयपुर-हैदराबाद स्पेशल प्रति बुधवार व शुक्रवार को 23 अक्टूबर से 27 नवंबर तक चलेगी।
- 09321/09322 इंदौर-राजेंद्र नगर-इंदौर : 09321 इंदौर-राजेंद्र नगर साप्ताहिक स्पेशल 24 अक्टूबर से 28 नवंबर तक चलेगी। जबकि 09322 राजेंद्र नगर-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल का संचालन 26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक किया जाएगा।
- 09313/09314 इंदौर-राजेंद्र नगर-इंदौर: 09313 इंदौर-राजेंद्र नगर ट्रेन का संचालन 21 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रति सोमवार व बुधवार को होगा।