Site icon IndoreHD

त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने शुरू की 80 और विशेष ट्रेनें। जानिए कौनसी हैं वे ट्रेनें?

special trains

भारतीय रेलवे ने त्योहारों को मददेनज़र रखते हुए 80 विशेष ट्रेनों को चलने का फ़ैसला लिया है। जिससे यात्रियों को सुविधा भी मिलेगी। जिसमें मध्यप्रदेश में भी कई ट्रेनें चलेंगी व कई स्टेशनों से होकर ये ट्रेनें गुजरेंगी।

जिसमें इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस, जबलपुर-अजमेर एक्सप्रेस, ग्वालियर-मडुआडीह एक्सप्रेस, खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस, इंदौर-नई दिल्‍ली एक्सप्रेस शामिल हैं।इन स्पेशल ट्रेनों में रेज़र्वेशन 10 सितम्बर से शुरू हो जायेगा।

मध्यप्रदेश से चलेंगी ये ट्रेनें:-


02911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस।
02282 जबलपुर-अजमेर एक्सप्रेस।
01107 ग्वालियर-मडुआडीह एक्सप्रेस।
01044 खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस।
02415 इंदौर-नई दिल्‍ली एक्सप्रेस।

टीम IndoreHD समस्त लोगों से अपील करता है की वे करोना सम्बन्धित सभी निर्देशों का पालन करें और देश एवं शहर को कोरोना मुक्त बनाने में अपना योगदान दें।

Featured Image

Exit mobile version