Site icon IndoreHD

न्यू ईयर को लेकर इंदौर प्रशासन ने जारी की नई गाइडाइंस। जानिए क्या दिए हैं निर्देश?

2020 काे अलविदा कहने के साथ ही हर काेई 2021 के वेलकम का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। हालांकि इस बार नए साल के जश्न में थोड़ी खलल जरूर पैदा होने वाली है, वह कोरोना के कारण।

कोरोना के चलते इस बार प्रशासन ने कई आयोजनों पर रोक लगा रखा है। जैसे पब, बार, रेस्टोरेंट में 50 फीसदी क्षमता के साथ ही नए साल का जश्न मनाया जा सकेगा। वहीं, गार्डन, किसी भी खुली जगह पर कोई आयोजन नहीं होगा।

प्रशासन की यह है न्यू ईयर गाइड लाइन।

Exit mobile version