राजवाड़ा सहित मध्य बाजारों में पार्किंग की समस्या खत्म करने के लिए नगर निगम वीर सावरकर मार्केट में बहुमंजिला मैकेनाइज्ड पार्किंग तैयार करने जा रहा है। इस पार्किंग में 220 कारें और 260 दोपहिया वाहन पार्क हो सकेंगे। वाहनों की आवाजाही और पार्किंग के लिए आसपास की कुछ दुकानें शिफ्ट की जाएंगी। साथ ही पिपलियाहना फ्लाईओवर की भी शुरुआत की जाएगी।
निगम अफसर उसके लिए योजना को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। पहले इसे पीपीपी पर करवाने की योजना थी। बाद में निगम ने तय किया कि टेंडर देकर ठेका दिया जाए, बाद में संचालन संबंधी निर्णय किए जाएंगे। इसके लिए सावरकर मार्केट में 15 हजार वर्गफीट जमीन चिह्नित की है। इस पर करीब 20 करोड़ रुपए खर्च होंगे। नए साल में ये पार्किंग शुरू हो जाएगी।
निगम की योजना है कि राजबाड़ा के कोर एरिया में हर तरफ एक पार्किंग बन जाए। इससे पहले बजाजखाना चौक, प्रेमसुख टॉकिज, शिवाजी मार्केट, सुभाष चौक में मल्टीलेवल पार्किंग बन चुके हैं।