Site icon IndoreHD

इंदौर अब हुआ पूरी तरह से अनलॉक। जानिए क्या हैं निर्देश?

indore unlocked

अनलॉक -4 के बाद धीरे- धीरे सभी सेवाएं लगभग शुरू की जा रहीं हैं। उसी को देखते इंदौर प्रशासन ने आई बस सेवाओं के साथ अन्य बसों को भी शुरू किया जायेगा। बस ऑपरेटर्स की टैक्स की मांग काे सरकार ने मान लिया है।

इसके बाद ही संचालक बस चलाने पर राजी हाे गए हैं। इंदौर-भोपाल के अलावा छिंदवाड़ा सहित प्रदेश के अन्य जिलों के लिए एआईसीटीएसएल की बसों का संचालन शनिवार से शुरू हो रहा है। साहट ही नाईट कर्फ्यू भी हटा दिया गया है।

इंदौर में बसों का संचालन पूरी क्षमता के साथ संचालन शीघ्र शुरू हो जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि मार्केट के साथ ही औद्योगिक क्षेत्र पूरी तरह से खुल चुके हैं। ऐसे में टर्नओवर को बढ़ाने के लिए बसों का संचालन जरूरी था।

इसे लेकर लंबे समय से बात चल रही थी। अगस्त तक पूरी तरह से टैक्स माफ किया गया है, जबकि सितंबर में 50 फीसदी टैक्स लिया जाएगा।

बसों के लिए यह दिए गए हैं निर्देश :-

गंगवाल, नौलखा, तीन इमली, जिंसी बस स्टैंड से बसों का संचालन होगा। इंदौर से महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, यूपी, छत्तीसगढ़, दक्षिण भारत सहित अन्य राज्यों के लिए सीधी बसें पहले से ही चल रही हैं।

टीम indoreHD उम्मीद करता है की जो भी लोग सफर करने जा रहें है, वो कोरोना सम्बंधित निर्देशों का पालन करें और शहर को कोरोना मुक्त बनाने में अपना योगदान दें।

Featured Image

Exit mobile version