Site icon IndoreHD

26 जुलाई से शुरू होगी इंदौर से कोलकत्ता की फ्लाइट। जानिए पूरी समय सारणी!

देश बार में लॉक डाउन के बाद अनलॉक के प्रक्रिया के तहत धीरे-धीरे हवाई यात्राओं को शुरू किया जा रहा है उसी को ध्यान में रखते हुए, इंदौर शहर से भी हवाई यातायात को भी शुरू किया जा रहा है। उसी में इंदौर से कोलकत्ता तक के लिए 26 जुलाई से फ्लाइट शुरू की जा रही है। एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल के अनुसार फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन (गुरुवार, शुक्रवार और रविवार) चलेगी।

यह रहेगा समय सारणी :-

जिस तरह अनलॉक की प्रक्रिया के अंतर्गत आवाजाही बढ़ रही है,टीम IndoreHD लोगों से अपील करतें है की सावधानी के साथ यात्राएं करें और कोरोना सम्बंधित दिए गए निर्देशों का पालन करें। साथ ही शहर और देश को कोरोना मुक्त बनाने में अपना योग्दान दें।

Exit mobile version