Site icon IndoreHD

आज से इंदौर के मार्केट खुलेंगे , जानिये क्या क्या खुलेगा ?

इंदौर के कलेक्टर ने मार्केट खुलने के दिए सशर्त आदेश | आदेश का उल्लंघन करने वालों पर होगी दंडात्मक कार्यवाही |आज से इंदौर में कुछ और छूट – कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने आज से इंदौर को और भी कई छूट दी है

● 29 गांव वाले जोन क्रमांक तीन में निजी कार्यालय 50% स्टाफ के साथ शुरू किए जा सकेंगे और अन्य गतिविधियों की दुकानें भी खुल सकेंगे


● इसी तरह जोन क्रमांक 2 जोकि 29 गांवों और मध्य क्षेत्र के बीच का हिस्सा है , उसमें 33% स्टाफ के साथ निजी कार्यालय शुरू हो सकेंगे


● इस क्षेत्र में स्थित होटलों को भी अपने किचन शुरू करने की अनुमति दी गई है , लेकिन होम डिलीवरी ही कर सकेंगे


● इसके साथ ही 50% स्टाफ के साथ 50 कमरे भी बाहर से आने वाले यात्रियों को ठहराने के लिए सकेंगे ।


● वाहनों के शोरूम और सर्विस सेंटर भी इस क्षेत्र में खोलने की अनुमति दी गई है।


● मालवा मिल अनाज मंडी भी खुलेगी लेकिन फोन पर ही बुकिंग कर व्यापारी माल भेजेंगे , निगम के पार्क सुबह 5:00 से 9:00 बजे तक मॉर्निंग वॉकर के लिए खुलेंगे |


●इसी तरह जोन क्रमांक 1 जिसमें मध्य क्षेत्र यानी राजवाड़ा और उससे जुड़े बाजार आते हैं, उसमें कपड़ा बाजार , महारानी रोड , बर्तन बाजार ,जेल रोड ,शास्त्री मार्केट सियागंज व अन्य बाजारों में ऑड- इवन फार्मूला लागू किया जाएगा |

इसमें भी फोन पर ही ऑर्डर लेकर डिलीवरी करवाई जाएगी ,

ऑटो रिक्शा भी चल सकेंगे.
● निगम सीमा में ऑटो रिक्शाओं को अनुमति दी गई है ।


“● रिक्शाओं में अधिकतम दो सवारी ही रहेगी।।


● चालक सहित दोनों सवारियों को भी मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा ..


● अभी मंदिर , शॉपिंग मॉल ,शैक्षणिक संस्थाओं के साथ ही अन्य गतिविधियां अगले आदेश तक पहले की तरह ही प्रतिबंधित रहेगी .

टीम Indore HD समस्त इंदौर वासियों से निवेदन करता है की सावधानी , सतर्कता और सजगता के साथ मार्केट में अपना कार्य करें! सोशल डिस्टन्सिंग , मास्क का ख़ास ध्यान रखें , शहर को बहुत ही ज़िम्मेदारी के साथ इस #अनलॉक का स्वागत करना होगा 🙏

Exit mobile version