Site icon IndoreHD

इंदौर हुआ वैक्सीनेशन लर्निंग एक्सचेंज के तहत देश के पांच शहरों में शामिल।

वैक्सीनेशन में लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे इंदौर शहर को अब एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. देश में वैक्सीनेशन को लेकर शुरू किए जा रहे लर्निंग एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत देश के पांच शहरों का चयन किया गया है. जिनमें इंदौर को भी शामिल किया गया है. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दी गई है।

दरअसल, वैक्सीन लर्निंग प्रोग्राम एक नया प्रयोग है. देशभर में वैक्सीनेशन काम चल रहा है. देश के जिन पांच शहरों को इस प्रोग्राम में शामिल किया गया है उन शहरों में वैक्सीनेशन का काम सबसे ज्यादा तेजी से किया गया है. ऐसे में यह सभी पांच शहर आपस में वैक्सीनेशन को लेकर किए गए अपने कामों की सूचनाओं का आदान प्रदान करेंगे.

Exit mobile version