Site icon IndoreHD

कल होने जा रहा है इंदौर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ। जानिए क्या होंगी इस हॉस्पिटल की खासियत ?

super specialty hospital

कल इंदौर शहर को मिलने जा रही है सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की नयी सौगात , जिसमे कई तकनीकी लैबों के साथ स्पेशलिस्ट डॉक्टर भी होंगे, इससे शहर की स्वास्थ कल्याण में भी मदद मिलेगी और नयी तकनीकों के कारण लोगों को अपना इलाज़ करवाने के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ेगा।इस अस्पताल का उद्घाटन कल मुख्य मंत्री द्वारा किया जायेगा।

क्या होंगी इस अस्पताल की खासियत :-

टीम IndoreHD उम्मीद करता है की इस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के शुभारम्भ के बाद लोगों को इलाज़ करने के लिए कहीं और न जाना पड़े और उनका इलाज़ शहर में ही अच्छी तरह से हो।

Exit mobile version