लॉकडाउन के बाद से बंद पड़ी इंदौर- बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन फिर से पटरी पर दौड़ती नजर आएगी। रेलवे इसका संचालन 26 दिसंबर से शुरू करने जा रहा है। यात्रियों की मांग और यहां से सीधी ट्रेन की सुविधा नहीं होने के कारण इसे फिर से शुरू किया जा रहा है।
ट्रेन इंदौर से शाम 4 बजे तो बिलासपुर से दोपहर पौने 12 बजे रवाना होगी। 26 काे चलकर यह 27 को इंदौर पहुंचेगी। वहीं, 27 से यह ट्रेन बिलासपुर के लिए रवाना होगी। हालांकि पहले ट्रेन 5 बजे इंदौर से रवाना हुआ करती थी। अब तक इंदौर स्टेशन से 14 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
26 दिसंबर को ट्रेन संख्या 08234 बिलासपुर से चलकर 27 दिसंबर को इंदौर पहुंचेगी। ट्रेन सुबह 11.45 बजे बिलासपुर से रवाना होगी। यह उसलापुर, अनूपपुर, जबलपुर, होशंगाबाद, भोपाल, मक्सी, उज्जैन होते 42 स्टेशनों पर रुकने के बाद करीब 11 बजे इंदौर पहुंचेगी। इस प्रकार इंदौर से शाम 4 बजे रवाना होगी और इन्ही स्टेशन पर रुकते हुए अगले दिन करीब डेढ़ बजे बिलासपुर पहुंचेगी। ट्रेन प्रतिदिन चलेगी।