Site icon IndoreHD

इंदौर शहर में 5 दिनों में लगने जा रही है कोरोना की वैक्सीन, जानिए यह अपडेट।

सबकुछ तय कार्यक्रम के हिसाब से चला तो महज पांच दिन बाद शहर में कोरोना का वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। यह कोरोना से जंग जीतने की बड़ी शुरुआत होगी। पहले चरण में 26 हजार स्वास्थ्यकर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा।

दूसरे चरण में नगर निगम, पुलिस सहित अन्य विभागों के फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगेगा। फिर बारी आएगी 50 की उम्र पार कर चुके उन लोगों की जो हाई रिस्क जोन में है।

अभी इनके रजिस्ट्रेशन आदि की प्रक्रिया का खुलासा नहीं किया गया है। फ्रंटलाइन वर्कर्स के बाद एप को इन लोगों के लिए खोलने की संभावना है, जिस पर ये रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।

पहले चरण में इंदौर में 26 हजार स्वास्थ्यकर्मियों सहित मप्र में चार लाख 13 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है। इसके लिए पांच दिन की समयावधि तय की गई है। इसके बाद दूसरी श्रेणी के फ्रंटलाइन वर्कर्स को इसका लाभ मिलेगा। एक केंद्र पर एक दिन में अधिकतम सौ लोगों को ही टीका लगाया जा सकेगा। दिल्ली से इंदौर व भोपाल के केंद्रों का लाइव टेलीकॉस्ट देखा जाएगा।

Exit mobile version