Site icon IndoreHD

इंदौर के आदर्श मार्ग में नेकी की दीवार के बाद बनाई गई शिक्षा की दीवार, जानिए यह अपडेट।

देश के सबसे स्वच्छ शहर की आदर्श सड़क अब स्कूली बच्चों को किताबें भी उपलब्ध करवाएगी। ग्रेटर कैलाश हॉस्पिटल से आनंद बाजार को जाने वाली इस सड़क पर नेकी की दीवार के पास ही शिक्षा की दीवार बनाई गई है। नगर निगम के सहयोग से तैयार की गई इस दीवार का शुक्रवार को उद्घाटन किया गया।

यहां मौजूद किताबों का दुरुपयोग न हो और अनुपलब्ध किताब भी जरूरतमंद बच्चों को मिल सके, इसके लिए खास इंतजाम किया गया है। पूर्व पार्षद ने बताया इस प्रयास का मकसद बच्चों को शिक्षा के साधन उपलब्ध करवाना है।कोई किताब यदि उपलब्ध नहीं है तो जरूरतमंद बच्चा वहीं लगे बॉक्स में किताब का नाम अपनी जानकारी, पते और मोबाइल नंबर के साथ चिट्ठी पर लिखकर डाल दे।

Exit mobile version