Site icon IndoreHD

इंदौर से अब होगा सीधा एक्सपोर्ट, जल्द होंगी इंदौर एयरपोर्ट से कार्गो सेवाएं शुरू। जानिए पूरी खबर!

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी के नाम से जाने वाला इंदौर , स्वच्छता में हैटट्रिक लगाने के बाद विश्व पटल पर भी अपनी पहचान बना चूका है | भारत के दिल मध्य प्रदेश में स्थित इंदौर की कनेक्टिविटी और भूगोलिक उपस्थिति इसे हर तरह के व्यापार के लिए एक बहुत ही अच्छा शहर बनाते हैं | मिनी मुंबई के नाम से जाने वाला शहर व्यापारिक दृष्टि कोण से मध्य भारत में काफी महत्व रखता है और बाकी राज्यों से इसकी कनेक्टिवटी रोड और रेल के माध्यम से काफी अच्छी है|इसी के साथ साथ अब इंदौर का हवाई अड्डा अंतर राष्ट्रिय हो चूका है , और कई देशों के लिए यहाँ से सीधे उड़ाने भी शुरू की गयी है |

एयरपोर्ट से डायरेक्ट इंटरनेशनल कार्गो सेवाएं जल्द शुरू होगी।

अब इंदौर को व्यापारिक दृष्टि से अन्तराष्ट्रीय पटल पर उतारने की तैयारी शुरू हो चुकी है, जिसके अंतर्गत इंदौर हवाई अड्डे पर अब इंटरनेशनल कार्गो फ्लाइट्स की शुरुआत होने जा रही है| इंटरनेशनल कार्गो फ्लाइट्स होने का मतलब यह है की अब यहाँ से सामान डायरेक्ट विदेशों में भेजा जा सकेगा और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिहाज से ये एक बहुत ही अच्छी खबर है!

कल ही इंदौर के सांसद श्री शंकर लालवानी जी एवं इंदौर एयरपोर्ट की डायरेक्टर श्रीमती अर्यमा सान्याल जी ने इस सन्दर्भ में बाकी अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई और इस सन्दर्भ में जायज़ा भी लिया गया और श्री शंकर लालवानी अधिकारियों को जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए।

इससे इंदौर एवं आसपास के उद्योगों एवं किसानों को काफी फायदा होगा। कृषि उत्पाद, सब्ज़ी, फल एवं अन्य वस्तुएं अब सीधे विदेश एक्सपोर्ट की जा सकेगी।

– Shankar Lalwani

इंदौर इइंटरनेशनल कार्गो एयरपोर्ट की वर्तमान स्थिति

यहां से जल्द ही इंटरनेशनल कार्गो शुरू करने के लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के लिए अधिकारियों ने कार्य शुरू कर दिए हैं । वर्तमान में यहां डोमेस्टिक कार्गो की सुविधा है और इसकी मासिक क्षमता करीब 500 टन प्रति माह है। अंतरराष्ट्रीय कार्गो के लिए 5000 टन क्षमता का गोडाउन तैयार है और इसकी क्षमता बढ़ाने के लिए गोडाउन का विस्तार किया जा रहा है।

यहां 75 लाख रुपए की कार्गो एक्स-रे मशीन आ चुकी है जिसका इंस्टॉलेशन चल रहा है। और इसके बाद आप जल्द ही अपने व्यापार की वृद्धि के लिये अपना सामान इंटरनेशनल मार्किट में भेज पाएंगे।

क्या हो सकता है एक्सपोर्ट ?

जो भी सामान प्रदेश या देश में बनाया या फिर उगाया जाता है, जो दूसरे देशों में किसी भी कारणवश नहीं बन पाता तो वह देश दूसरे देश से आग्रह करता है की वो देश यह सामान उनके देश भेजे, जिससे उस देश में इस सामान की पूर्ति हो, तो इस प्रक्रिया को हम एक्सपोर्ट कहते है| भारत देश मिर्च मसालों, फलों , अनाजों एवं अन्य फार्मास्यूटिकल प्रोडक्ट्स को बड़ी तादाद में एक्सपोर्ट करता है|

टीम Indore HD इस परियोजना की सराहना करता है इससे लोगों को रोज़गार मिलेगा, इंदौर और आस पास के किसान और व्यापारी वर्ग को इससे नेक लाभ होंगे।

Exit mobile version