Site icon IndoreHD

आईआरसीटीसी ने मध्यप्रदेश के लिए शुरू की ख़ास पिलग्रिम स्पेशल ट्रेन। जानिए क्या है इस ट्रेन का टाइम टेबल ?

नये साल और कोविड के कारण लंबे समय से घरों में सैर-सपाटे से दूर बैठे लोगों के लिए इंडियन रेलवे (IRCTC) एक बेहतरीन मौका लेकर आया है. वो लोगों को धार्मिक यात्रा करा रहा है वो भी बेहद वाजिब खर्च पर. इनमें से एक ट्रेन इंदौर से शुरू होगी.

जबकि बाकी दो ट्रेन मध्य प्रदेश के अलग-अलग कई शहरों से गुजरेंगी. ये सभी पिलग्रिम स्पेशल ट्रेन होंगी. जो अगले महीने 27 फरवरी से चलेंगी. ट्रेनों के नाम रामायण यात्रा(Ramayan yatra) ,नमामि गंगे और दक्षिण दर्शन ट्रेन हैं. रामायण यात्रा ट्रेन इंदौर से चलेगी।

भगवान राम से जुड़े धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने के लिए इंदौर से 27 फरवरी से रामायण यात्रा ट्रेन चलाई जाएगी. इसमें यात्री अयोध्या से लेकर जनकपुर और चित्रकूट से लेकर रामेश्वरम तक सभी तीर्थ स्थानों के दर्शन कर सकेंगे.इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिजम कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानि आइआरसीटीसी के अधिकारियों ने बताया कि रामायण यात्रा के अलावा रतलाम मंडल से दो पिलग्रिम स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा.

Exit mobile version