Site icon IndoreHD

इंदौर में शुरू हुआ प्रदेश का पहला ड्राइव इन कोविड- 19 टेस्ट सेंटर।

इंदौर के दशहरा मैदान और नेहरू स्टेडियम में प्रदेश का पहला धनवंतरी ड्राइव इन कोविड-19 टेस्ट सेंटर का निर्माण किया गया है। किसी को भी कोरोना के लक्षण होने पर वह इन कोविड-19 टेस्टिंग सेंटर में सुबह 8 से शाम 6 बजे तक 700 रुपए में जांच करा सकते हैं। 24 घंटे में रिपोर्ट मोबाइल नंबर पर मैसेज और वाट्सऐप के जरिए मिल जाएगी।

कोविड-19 टेस्ट करवाने के लिए पहले अनिवार्य तौर पर http://www.covidindore.com रजिस्ट्रेशन कराना होगा। व्यक्ति को आधार कार्ड साथ में लाना होगा। रजिस्ट्रेशन के दौरान प्राप्त नंबर के आधार पर ही दोनों सेंटरों पर कोविड-19 का टेस्ट किया जाएगा।

नागरिकों की सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन के दौरान एवं सेंटर पर टेस्ट के बाद भी भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। सोमवार को रजिस्ट्रेशन शुरू होने के साथ ही मंगलवार से जांच के लिए सैंपल लिए जाने शुरू हो जाएंगे।

Exit mobile version