Site icon IndoreHD

मेघदूत, रीजनल और इंदौर ज़ू को भी कोरोना के चलते किया बंद। जानिए कब तक खुले रहने की अनुमति है ?

कोरोना के बढ़ते केस के बाद इंदौर ZOO और कुछ पार्क को भी बंद करने का निर्णय लिया गया है। कलेक्टर मनीष सिंह ने कमला नेहरू प्राणी उद्यान को आगामी आदेश तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

जू में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे थे। लेकिन कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे थे। इसके अलावा विजयनगर क्षेत्र में स्थित मेघदूत गार्डन, नेहरू पार्क और रीजनल पार्क को भी बंद करने का निर्देश दिया है। पार्क सिर्फ सुबह के समय 9 बजे तक ही खुले रहेंगे।

कलेक्टर ने सभी व्यावसायिक संस्थानों से कहा है कि वे कोरोना से सुरक्षा के लिए सभी आदेशों का पालन करें। रात 10 बजे के बाद संस्थान खुले पाए जाने या मास्क नहीं लगाए जाने पर उन्हें सील करने की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version