Site icon IndoreHD

मध्यप्रदेश में 1 मार्च से बढ़ने जा रहा है बसों का किराया। जानिए कितनी फ़ीसदी होगी बढ़ोतरी ?

मध्यप्रदेश के बस यात्रियों को झटका लगने वाला है। गुरुवार को परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने 1 मार्च से बसों का किराया बढ़ाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बैठक के बाद इस संबंध में निर्णय लिया गया है।

किराया कितना बढ़ेगा, अभी यह तय नहीं है। बस संचालक और यात्रियों की सहमति से किराया तय किया जाएगा।

सरकार बसों के किराए में 15 से 25 प्रतिशत बढ़ोतरी करने की तैयारी कर रही है। इस पर बस ऑपरेटर एसोसिएशन का कहना है कि 25 प्रतिशत किराया बढ़ोतरी होती है, तो हम उसका स्वागत करेंगे।

Exit mobile version