Site icon IndoreHD

मध्यप्रदेश में 1 मई से 18 से ऊपर के लोगों को मुफ़्त में लगेगी कोविड वैक्सीन।

मध्यप्रदेश में अब 18 साल से ज्यादा की उम्र के सभी लोगों का वैक्सीनेशन फ्री होगा। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य में उन सभी लोगों का टीकाकरण मुफ्त में होगा, जिनकी उम्र 18 साल से ऊपर है।

शहर के सबसे बड़े कोविड अस्पताल अरबिंदो ने बाहर बोर्ड लगा दिया है कि आगामी आदेश तक हम मरीज भर्ती नहीं कर पाएंगे। 24 घंटे में प्रदेश में 13,107 नए संक्रमितों की पहचान हुई। इनमें 5500 से ज्यादा मरीज तो सिर्फ प्रदेश के 4 बड़े शहरों में हैं।

यहां सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर है, जहां 1781 नए केस आए और 10 ने दम तोड़ दिया। भोपाल में 1729 नए संक्रमित मिले और 5 की मौत हुई। वहीं, ग्वालियर में 1190 संक्रमित, 7 मौतें और जबलपुर में 803 केस और 7 लोगों की मौत हुई। बीते दिन प्रदेश में कुल 75 लोगों की जान चली गई।

Exit mobile version