Site icon IndoreHD

मध्यप्रदेश रहा कोविड-19 में भी सबसे सुरक्षित पर्यटन स्थल, जानिए यह अपडेट।

कोरोना की सबसे ज्यादा मार टूरिज्म, ट्रेवल और होटल इंडस्ट्री पर पड़ी है। महीनों तक होटल इंडस्ट्री थमी रही और अब रौनक लौटती दिखाई दे रही है। देशवासी आज भी विदेशों में आने-जाने से बच रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि घरेलू पर्यटन को बढ़ावा दिया जाए।

इसी बात को ध्यान में रखकर भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय और मध्यप्रदेश पर्यटन के तत्वावधान में एक निजी होटल में एक भारत श्रेष्ठ भारत घरेलू पर्यटन रोड शो में केंद्र सरकार के पर्यटन सचिव ने मुख्य अतिथि के रूप में कही।

निजी होटल के जनरल मैनेजर ने बताया कि महामारी के दौरान पर्यटन और इससे जुड़े तमाम उद्योगों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा। इन उद्योगों में काम करने वाले कई लोगों को भी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। इन सभी के सहयोग और उद्योगों को गति देने के लिए यह आयोजन किया गया।

Exit mobile version