Site icon IndoreHD

इंदौर से अहमदाबाद और जयपुर के लिए शुरू होंगी और नई उड़ाने , जानिये पूरा टाइमटेबल।

जिस तरह देशभर में अनलॉक हुआ है धीरे धीरे शहरों के बीच फ्लाइट सेवाएं शुरू की जा रही है ,उसी के चलते इंदौर से एक और फ्लाइट सेवा शुरू की रही है। फ्लाय बिग एयरलाइंस कंपनी इस बार विंटर सीजन के दौरान भोपाल से अपने ऑपरेशन शुरू करने जा रही है। इसके तहत कंपनी इंदौर से फ्लाइट शुरू करेगी, जो रायपुर होकर भोपाल और आगे के पड़ाव के दौरान अहमदाबाद तक भी संचालित हाेगी।

इसके लिए अपना संभावित शेड्यूल राजा भोज एयरपोर्ट प्रबंधन को सौंप दिया है। जबकि जबलपुर के लिए फ्लाइट ऑपरेशन का शेड्यूल कंपनी जल्द सौंप देगी। हालांकि कंपनी अपना बेस स्टेशन इंदौर में बना रही है और भोपाल में ऑफिस व बुकिंग काउंटर एयरपोर्ट पर खोल रही है।

दो शहरों के लिए 4 फ्लाइट का संचालन:-

टीम IndorehD आशा करती है की इंदौर से और भी फ्लाइट सेवाएं शुरू हो जिससे लोगों को और भी सुविधाएं मिले।

Exit mobile version