Site icon IndoreHD

इंदौर में कोचिंग क्लास शुरु करने के लिए दी जाएंगी नई गाडलाइंस, जानिए यह अपडेट।

मार्च से ही शहर में बंद कोचिंग, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए जल्द ही जानकारों की एक बैठक होगी, जिसमें गाइडलाइन तय की जाएगी।

सांसद व जिला आपदा प्रबंधन समूह के अध्यक्ष शंकर लालवानी ने बताया कि अब यही सेक्टर रह गया है, जिसके लिए दिशा-निर्देश तय कर इन्हें मंजूरी देना है।

एक सप्ताह में ही बैठक होगी। सभी के सुझाव लेकर कोविड प्रोटोकाल की गाइड लाइन बनाकर मंजूरी जारी की जाएगी।

शहर में 50 बड़ी कोचिंग हैं और छोटे-बड़े मिलाकर एक हजार से ज्यादा संस्थान हैं, जहां डेढ़ लाख से ज्यादा छात्र पढ़ते हैं, इसमें 50 हजार से ज्यादा तो आईआईटी व मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र हैं। 12वीं की परीक्षा के लिए भी छात्र हैं, जिनके पास अब केवल दो माह का समय बचा है।

Exit mobile version