रालामंडल अभयारण्य, खंडवा रोड स्थित उमरीखेड़ा नर्सरी और बिजासन क्षेत्र में उलझी वन विभाग की जमीनों को नई शक्ल के लिए बुधवार को वन मंत्री, जल संसाधन मंत्री, प्रमुख सचिव और प्रधान मुख्य वन संरक्षक इंदौर में जुटे। उजाड़ पड़ी उमरीखेड़ा में नर्सरी विकसित करने, रालामंडल में पर्यटकों के लिए सुविधाएं बढ़ाने पर सहमति बनी।
- पहली नाइट सफारी पहाड़ी के चारों तरफ बाॅर्डर से सटकर चलेगी, ताकि एनिमल जोन के जानवर दिख सकें। दूसरी सफारी रालामंडल गेट से पहाड़ी की चोटी पर स्थित शिकारगाह तक रहेगी। म्यूजियम लोग देख सकेंगे।
- शिकारगाह पर टेलीस्कोप लगाने से पर्यटक चांद-तारे ग्रह देख सकेंगे। इसके अलावा बटर फ्लाई पार्क बनाना भी तय किया गया है।