Site icon IndoreHD

इंदौर में नहीं होगा लॉकडाउन पर सख्ती से लागू होंगे ये नए नियम!

आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में डीआईजी ,कलेक्टर , सांसद व अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि आज की बैठक में निर्णय लिया कि आने वाले दिनों में सख्ती की जाएगी। जिला प्रशाशन को पूरे अधिकार दिए है। इसमें निगम और पुलिस प्रशाशन भी साथ रहेंगे। मास्क न पहननें वालो पर सख्ती होगी।

काफी देर तक चली मीटिंग के बाद ये निर्णय लिया गया कीअभी नही लगेगा लॉकडाउन, अगर स्थिति नही सुधरी तो लगाएंगे लॉकडाउन|

शहर में प्रशासन सख्ती से कुछ चीज़ों का पालन करवाएगा , जो की इस प्रकार है

शाम को 8 बजे बंद करेंगे बाजार

फार्म हाउस और प्राइवेट पार्टियों पर कार्यवाही की जाएगी। कही पार्टी आयोजित हुई तो होगी कार्रवाई|

नाश्ते की दुकान 12 बजे तक होगी बंद

इलाको में जन प्रतिनिधि चलाएंगे जन जागरण अभियान।

कलेक्टर मनीष सिंह के मुताबिक यह भी तय किया गया है कि कल से आगामी 5 दिनों तक

चोइथराम मंडी , निरंजनपुर मंडी के अलावा सिंधी कॉलोनी और जेल रोड को बंद रखा जाएगा

56 दुकान पर भी टेकअवे की अनुमति नहीं रहेगी , सिर्फ होम डिलीवरी को ही परमिशन देंगे

मार्केट में दुकानें भी एक-एक साइड की खुलेगी , ऑडीवन सिस्टम की जगह |

रात्रि कर्फ्यू का पालन रात 8:00 बजे से सख्ती से कराया जाएगा |

राजनीतिक आयोजनों में भी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क ना लगाने पर कार्रवाई की जाएगी जिला प्रशाशन को पूरे अधिकार दिए है।

इसमें निगम और पुलिस प्रशासन भी साथ रहेंगे। आगे स्थितियां बिगड़ी तो लोक डाउन की और जा सकते है।

Exit mobile version