Site icon IndoreHD

शहर में रविवार को ही सिर्फ़ लगाया जाएगा लॉकडाउन। जानिए क्या रहेंगे निर्देश ?

सीएम ने कहा कि इंदौर का उदाहरण पूरे देश दुनिया में स्वच्छता एवं सफाई के क्षेत्र में दिया जाता है। हमें आगे भी स्वच्छता एवं सफाई बनाए रखना है। इंदौर से मेरा विशेष लगाव है। इंदौर की स्थिति को देखते हुए मेरा मन नहीं माना और मैं यहां चला आया। इंदौर में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या चिंताजनक है। कोरोना के नियंत्रण के लिए मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, बार-बार हाथ धोना और सैनिटाइज करना जरूरी है।

केवल संडे का ही लॉकडाउन रहेगा। इससे अर्थव्यवस्था चौपट होती है। लोगों की रोजी-रोटी छिनती है। इंदौर धड़कन है, इसके बिना प्रदेश का काम नहीं चलता। यहां संंक्रमण तेज होगा, तो इसका असर पूरे प्रदेश में पड़ेगा। इंदौर खड़ा हो गया, तो मैं पूरे प्रदेश को खड़ा कर लूंगा मुख्यमंत्री ने इंदौर से कहा।

कोरोना से बचाव के लिए यही कारगर माध्यम है। मुख्यमंत्री ने नागरिकों, दुकानदारों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों आदि से अपील की है कि, वे कोरोना प्रोटाकॉल का पूरा पालन करें।

Exit mobile version