श्री गुरुजी सेवा न्यास द्वारा स्थापित माधव सृष्टि चमेली देवी मेडिकल सेंटर तैयार है। यहां हर वर्ग के वंचित व जरूरतमंद लोगों को 50 से 70 फीसदी डिस्काउंट रेट में चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी और इतने ही डिस्काउंट में पैथोलॉजी जांचें हो सकेंगी, जबकि 400 रुपए में डायलिसिस होगा।
ये सभी सुविधाएं अगले 10 से 15 दिन में मिलने लगेंगी।
ये है खासियत:-
- अभी प्रकल्प 11000 स्क्वेयर फीस में बना है।
- लागत करीब 5 करोड़ है।अंतिम चरण तक करीब 2.50 लाख स्क्वेयर फीट में निर्माण हो जाएगा।
- इसमें 7 व 13 मंजिल के 2 भवन होंगे। आधुनिक सुविधाओं वाली पार्किंग रहेगी।