Site icon IndoreHD

PM Modi ने की भारत की डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म e-RUPI लॉन्च।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इलेक्ट्रॉनिक वाउचर आधारित डिजिटल पेमेंट सॉल्युशन ई-रुपी को लॉन्च किया है. ई-रुपी डिजिटल भुगतान के लिए एक कैशलेस और कॉन्टैक्टलेस जरिया है. ये एक क्यूआर कोड या एसएमएस स्ट्रिंग-आधारित ई-वाउचर है, जिसे लाभार्थियों के मोबाइल पर पहुंचाया जाता है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ई रुपी से भूगतान करने पर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा।

इस प्लेटफॉर्म को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI), डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज, मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर और नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने लांच किया है. यह सिस्टम पर्सन-स्पेशिफिक और पर्पज स्पेशिफिक होगा. e-RUPI के जरिए बिना किसी फिजिकल इंटरफेस के सर्विसेज उपलब्ध कराने वाले को बेनेफिशयरीज व सर्विसेज प्रोवाइडर्स के साथ कनेक्ट कराया जा सकेगा.

Exit mobile version