Site icon IndoreHD

इंदौर में एलोन मस्क की स्पेस एक्स स्टारलिंक इंटरनेट सर्विस की शुरू हुई बुकिंग। जानिए कैसे कर सकते हैं बुक ?

एयरोस्पेस कंपनी स्पेसएक्स की स्टारलिंक इंटरनेट सर्विस के लिए बुकिंग भारत सहित दुनियाभर में शुरू हो गई है। भारत में इंदौर, अहमदाबाद और अन्य शहरों में बुकिंग शुरू की गई है। कंपनी का कहना है कि वह 2022 तक भारत के कई क्षेत्रों तक यह सेवा पहुंचाना चाहती है, खासकर वहां, जहां इंटरनेट पहुंचाना बड़ी चुनौती है। इन क्षेत्रों के लिए 99 डॉलर (7,216 रुपए) में बुकिंग कराई जा सकती है। सेवा नहीं मिलने पर पैसा लौटाया जाएगा।

इस सेवा की उपलब्धता सीमित है इसलिए पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर सेवा मिलेगी। कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने पिछले महीने कहा था कि इस इंटरनेट सर्विस की स्पीड इस साल दोगुनी यानी करीब 300 एमबीपीएस हो जाएगी।

अभी कंपनी ने 50 से 150 एमबीपीएस स्पीड उपलब्ध कराने का वादा किया है। इसके लिए करीब 12 हजार सैटेलाइट के नेटवर्क की मदद ली जाएगी। पिछले साल नवंबर में इस प्रोजेक्ट के लिए भारत सरकार से अनुमति मांगी थी। वहीँ अमेजन भी अपने प्रोजेक्ट क्विपर के जरिए दूरस्थ क्षेत्रों तक इंटरनेट सेवा पहुंचाना चाहता है। इसके लिए वह 3000 सैटेलाइट की योजना पर काम कर रहा है।

Exit mobile version