यात्रियों को जल्द ही इंदौर से रीवा के लिए भी स्पेशल ट्रेन की सुविधा मिल सकती है। पश्चिम मध्य रेलवे का जबलपुर मुख्यालय इसकी तैयारी कर रहा है। क्योंकि यह ट्रेन मध्य प्रदेश से ही गुजरती है इसलिए केवल मध्य प्रदेश सरकार की अनुमति से ही चल सकती है।
यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन दोनों दिशाओं से चलाई जाती है। ट्रेन शुरू होने से विदिशा, बीना, सागर, दमोह और कटनी के लिए यात्रियों को अतिरिक्त ट्रेन मिलेगी। फिलहाल इस रूट पर इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस और महू-इंदौर-कटरा मालवा एक्सप्रेस चलाई जा रही हैं।
बोर्ड से मंजूरी मिल गई तो संभवतः नवंबर में ही यह ट्रेन चलाई जा सकती है। अन्य ट्रेनों की तरह रीवा एक्सप्रेस भी स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाई जाएगी जिसमें सफर करने के लिए यात्रियों को रिजर्वेशन कराना होगा।
स्पेशल ट्रेन होने के कारण इसका किराया भी नियमित ट्रेन से ज्यादा होगा। स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल और स्टॉपेज भी नियमित ट्रेन की तरह होंगे। रीवा एक्सप्रेस में सेकंड एसी, थर्ड एसी और स्लीपर श्रेणी के अलावा सीटिंग श्रेणी के कोच भी लगाए जाएंगे।