Site icon IndoreHD

त्योहारों के चलते रेलवे शुरू कर रहा है इंदौर से पटना तक के लिए ट्रेन। जानिए क्या है शेड्यूल?

रेलवे ने अनलॉक 5 के बाद इंदौर-मुंबई अवंतिका एक्सप्रेस, महू-इंदौर-गुवाहाटी कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन के रिजर्वेशन शुरू कर दिए हैं। दोनों ट्रेन 15 अक्टूबर से शुरू होंगी।वहीं त्योहार को देखते हुए रेलवे इंदौर-राजेंद्रनगर (पटना) के बीच दो ट्रेन शुरू कर रहा है।

17 से शुरू होने वाली ट्रेन (09321-09322) हर शनिवार और दूसरी ट्रेन (09313-09314) 19 से शुरू सप्ताह में दो दिन जाएगी। यह ट्रेनें 30 नवंबर तक स्पेशल के रूप में चलेगी। इसके अलावा इंदौर से अभी हावड़ा, इंदौर-दिल्ली, इंदौर-जबलपुर, महू-इंदौर-भोपाल इंटरसिटी, रतलाम-इंदौर-ग्वालियर, रतलाम-इंदौर-भिंड ट्रेन चल रही हैं।

यह रहेगा इंदौर-पटना ट्रेन का शेड्यूल:-

टीम IndoreHD सभी यात्रियों से यह अपील करता है की वे सभी SOP का पालन करे, और कोरोना को देश एवं शहर से मुक्त बनाने में अपना योगदान दें।

Exit mobile version