Site icon IndoreHD

दिवाली तक राजवाड़ा दोपहर से रहेगा बंद। जानिए और क्या है निर्देश?

दिवाली की खरीदी के लिए बाजारों में भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में जाम से बचने और जनता को बेहतर ट्रैफिक सुविधा देने के लिए यातायात पुलिस ने रविवार से राजवाड़ा तरफ आने वाली सभी सिटी बसों को अहिल्या उद्यान आने पर प्रतिबंध लगा दिया है। बसों के अलावा राजबाड़ा क्षेत्र में खड़े रहने वाले मैजिक वाहन, रिक्शा, ओमनी वैन भी दोपहर 2 बजे से रात 11 बजे बाजार बंद होने तक प्रवेश नहीं कर पाएंगे।

रविवार से राजवाड़ा क्षेत्र को बड़े वाहनों के लिए नो-व्हीकल जोन किया गया है। सभी सिटी बसें राजमोहल्ला, मृगनयनी, नगर निगम चौराहा और हरसिद्धि मंदिर तक ही आ सकेंगी। वहीं राजवाड़ा क्षेत्र में रिक्शा चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर सख्ती से ट्रैफिक सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं।

उधर, आमजन से भी अपील है कि वे खरीदी करने बाजार आ रहे हैं तो अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करें। यदि गलत जगह वाहन पार्क किए क्रेन से उठाकर क्रेन से उठाकर ट्रैफिक पुलिस जब्ती की कार्रवाई करेगी। वहीं व्यापारियों से भी अपील है कि त्योहारों तक वे भी अपने वाहन बाजार के मुख्य क्षेत्रों में न लाएं। निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहन खड़े कर पैदल ही अपने संस्थानों तक जाएं।

Exit mobile version