Site icon IndoreHD

रालामंडल की होगी कायापलट। जानिए क्या बनाई गई है नई योजना?

वन विभाग चिड़ियाघर को रालामंडल में शिफ्ट करने की योजना निरस्त होने के बाद इसके विकास के लिए नई योजना बनाएगा। अफसरों ने इसके लिए कुछ बिंदु तैयार किए हैं, जिसमें इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि इसके ईको सिस्टम को नुकसान न पहुंचे।

यहां पर्यटकों की संख्या भी सीमित रखी जाएगी, ताकि जंगली और जहरीले जानवरों से उनकी सुरक्षा की जा सके। रालामंडल में तेंदुआ खुले में घूमता है। पिछले महीने ही वन संरक्षक रालामंडल की शिकारगााह तक गई थीं।

वहां उनके सामने से ही तेंदुआ निकल गया था। एहतियातन वहां पर जगह-जगह सूचना भी चस्पा की गई थी। बारिश के दिनों में सांप भी अकसर खुले घूमते नजर आते हैं।

हालांकि प्रमुख ने साफ किया है कि नगर निगम चाहेगा तो ही जानवरों को यहां शिफ्ट किया जाएगा। इस बीच वन मंत्री विजय शाह की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Exit mobile version