Site icon IndoreHD

इंदौर में धार्मिक जुलूस, विवाह समारोह, शवयात्रा और अन्य आयोजनों के लिए नई गाइडलाइन्स जारी!

कोरोना काल के संक्रमण के चलते इंदौर शहर के कलेक्टर ने ये फैसला लिया है की सार्वजनिक जगाहों धार्मिक जुलूसों का आयोजन नहीं किया जा सकेगा। कलेक्टोरेट ऑफिस ने निर्देश दिए गए हैं, क्योकि अगले महीने से बहुत से त्यौहार शुरू होने जा रहें है  ताकि कोरोना का संक्रमण कम किया जा सके इसलिए यह फैसला लिया जो की इस प्रकार हैं :-

टीम indoreHD इंदौर वासियों से अपील करता है की प्रशासन द्वारा दिया गए नियमो का पालन करें, और इंदौर शहर को कोरोना मुक्त बनाने में अपना योगदान दें।

Exit mobile version