Site icon IndoreHD

कल इंदौर में होगा टाेटल लॉकडाउन, जानिए नियम तोड़ने वालों को क्या मिलेगा दंड?

इंदौर शहर में उनलॉक २ के बाद लगभग पूरा शहर ही खुल चूका है , परन्तु बीते कुछ दिनों में ये देखा जा रहा है की शहर की जनता नियमों का कड़ाई से पालन नहीं कलर रही है और इसके फल स्वरुप शहर में कोरोना के मरीज़ों में लगातार इज़ाफ़ा होते जा रहा है | रविवार को अवकाश होने के कारण अधिकतर लोग अपने घरों से बाहर बेवजह ही घूम रहे हैं और इस कारण स्थिति फिर से गंभीर रूप ले सकती है|

कोविड-19 की महामारी को सँभालने के लिए इंदौर प्रशासन ने यह तय किया है की रविवार को इंदौर में कर्फ्यू लगाया जायेगा ताकि लोगो की आवाजाही को सिमित किया जा सके, सिर्फ जर्रूरत की चीज़ों की ;दुकाने खुली रहेंगे ,जानिए क्या क्या खुला रहेगा इस रविवार को:-

1. लॉकडाउन के दौरान सिर्फ दवाइयों और अस्पताल को खोलने की मंजूरी है

2. दूध की डिलीवरी भी केवल सुबह होगी|

3.इसके अलावा, मेडिकल इमरजेंसी और बीमारियों से संबंधित मरीजों की आवाजाही पर छूट है|

3.अन्य सभी तरह की आवाजाही और व्यवसायिक प्रतिष्ठान होंगे बंद।

4.आवश्यक सेवाओ के कर्मचारी अधिकारी व मीडिया का हो सकेगा मूवमेंट।

5.इस दौरान यदि कोई बहाना बनाकर बाहर निकला तो उसे पकड़कर अस्थाई जेल में भेज दिया जाएगा

कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि यह देखने में आया है कि रविवार को बहुत ज्यादा कानून का उल्लंघन हो रहा है। इस कारण जनता के संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है। गृहमंत्री के साथ बैठक में यह तय किया गया था कि रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।

नियम तोड़ने पर होगी अस्थाई जेल

दि कोई दवाई या अन्य किसी प्रकार से बहाना बनाकर निकला तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। अभी भी हमने अस्थाई जेल बना रखे हैं, उन्हें वहीं रखा जाएगा। इसे लेकर एक या दो दिन में आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

टीम Indorehd प्रशासन के कदम की सरहाना करता है, और इंदौर वासियों से अपील भी करता है के इस रविवार को कर्फ्यू का पालन करें और इंदौर को कोरोना मुक्त बनाये।

Exit mobile version