Site icon IndoreHD

नेहरू स्टेडियम में ड्राइव इन कोविड टेस्टिंग के साथ शुरू हो रहा है वैक्सीनेशन सेंटर।

नगर निगम ने लोगों को कोरोना की जांच मात्र 600 रुपए में करवाने के लिए दशहरा मैदान और नेहरू स्टेडियम में बड़ा सेटअप तैयार किया। इस पर अब तक का लाखों का किराया निगम चुका रहा है। यहां मरीजों की संख्या लगातार कम होती देख अब यहां वैक्सीनेशन सेंटर बनाने की तैयारी की जा रही है।

लोगों की सुविधा के लिए 24 घंटे में कोरोना जांच रिपोर्ट देने के उद्देश्य से दशहरा मैदान और नेहरू स्टेडियम में ड्राइव इन जांच की सुविधा शुरू की गई थी। इन दोनों सेंटरों पर 2-2 हजार लोग जांच करवा सकते हैं। पिछले कुछ दिनों से जांच करवाने वाले मरीजों की संख्या 500 से नीचे आ गई है।

इसे देखते हुए अब इस सेटअप वैक्सीन लगवाने के लिए किया जाएगा। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बताया शुक्रवार से नेहरू स्टेडियम वाले सेंटर पर ड्राइव इन वैक्सीनेशन की सुविधा शुरू कि जा रही है। यहां पर तीन लेन वैक्सीनेशन के लिए इस्तेमाल की जा सकती हैं, जबकि एक लेन पर आसानी से जांच के लिए सैंपलिंग होती रहेगी।

Exit mobile version