Site icon IndoreHD

रंगपंचमी के लिए प्रशासन ने जारी की ये नई गाइडलाइन्स।

इंदौर में पिछले चार दिनों से लगातार मरीजों का आंकड़ा 600 से ऊपर ही आ रहा है। इन्हें मिलाकर एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4208 हो गई है।संक्रमण को देखते हुए होली की तरह ही रंगपंचमी पर धारा-144 के तहत सख्ती रहेगी।

कलेक्टर ने स्पष्ट कहा है कि रंगपंचमी त्योहार पर पहले के आदेश अनुसार ही गेर, जूलुस, सार्वजनिक रूप से रंगों को डालना, खेलना, झुंड में घूमना, वाहनों में अनावश्यक रूप से आवाजाही करने की मनाही है। पुलिस रंगपंचमी पर रोकना-टोकना अभियान भी चलाएगी।

यह रहेगा रंगपंचमी पर

Exit mobile version