Site icon IndoreHD

चार महीने बाद शुरू हुई आई-बस और अन्य बस सेवाएं। जानिए क्या रहेंगे रूट्स और क्या हैं नए निर्देश ?

indore i bus

लॉकडाउन के बाद पब्लिक ट्रांसपोर्ट को भी शुरू किया जा रहा है। वहीँ आज से आई बस अंतरप्रांतीय व उपनगरीय बसों के संचालन में कोरोना की गाइडलाइन का पालन भी करना होगा।

850 बसों में से 25 फीसदी ही शुरुआती दौर में सड़कों पर आएंगी। मेंटेनेंस के काम होने के बाद हफ्तेभर में ही सारी बसें चल पाएंगी। बसों का संचालन तीन इमली, नौलखा, जिंसी बस स्टैंड से होगा।

क्या हैं आई बस और अन्य बसों के लिए निर्देश :-

सभी यात्रियों से टीम indoreHD अपील करता है की सभी लोग कोरोना संबंदित निर्देशों का पालन करें और शहर को कोरोना मुक्त बनाने में अपना योगदान दें।

Exit mobile version