Site icon IndoreHD

स्वच्छता में फिरसे इतिहास रचने जा रहा है इंदौर। जानिए क्या है यह उपलब्धि ?

नदी से नाले में बदल चुकी कान्ह नदी में गंदे पानी की मात्रा कम होने लगी है और उपचारित बदबूरहित पानी नदी में जगह बनाता जा रहा है। इंदौर नगर निगम करीब छह साल बाद यह महत्वपूर्ण कार्य पूरा करने जा रहा है। इस ऐतिहासिक कार्य को भुनाने के लिए नगर निगम शहर में बड़ा उत्सव मनाने की तैयारी कर रहा है।

स्वाभाविक रूप से आगामी स्वच्छता सर्वे में यह बड़ी उपलब्धि इंदौर के खाते में दर्ज होगी, क्योंकि और किसी शहर ने अब तक स्वच्छता सर्वे के तहत इतना बड़ा काम नहीं किया है। इससे इंदौर का दावा सबसे पुख्ता होगा। यह पूरी कवायद वाटर प्लस सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए की जा रही है।

ऐसे साफ हुई कान्ह :-

Exit mobile version