Site icon IndoreHD

इंदौर में जल्द ही मिलेंगे 1 लाख रोज़गार। जानिए कैसे ?

कोरोना से दो साल में मिली आत्मनिर्भर बनने की सीख पर प्रदेश सरकार आगे बढ़ रही है। मालवा-निमाड़ रीजन के औद्योगिक विकास के लिए इंदौर-देवास-पीथमपुर में नया निवेश क्षेत्र विकसित किया जा रहा है। पीथमपुर-इंदौर-अहमदाबाद हाईवे के बीच बेटमा क्‍लस्टर और देवास में दो इंडस्ट्रियल टाउनशिप जल्द आकार लेगी। इससे करीब एक लाख प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध होने की संभावना है।

सरकार की मंजूरी के बाद अब देवास के समीप करीब 2 हजार एकड़ का निवेश क्षेत्र तैयारकिया जा रहा है। इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं बेटमा क्लस्टर के लिए लैंड पूलिंगनीति से करीब 2500 एकड़ जमीन का अधिग्रहण पूरा हो कर विकास योजना तैयार कर ली गई है। जल्द ही यहां अग्रिम बुकिंग प्रस्ताव बुलाएं जाएंगे।

मप्र औद्योगिक विकास निगम इंदौर क्षेत्र द्वारा विकसित किए जा रहे इन दो बड़े निवेश क्षेत्रों से इंदौर मेट्रोपॉलिटिन एरिया को नए आयाम मिलेंगे। औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार देवास-धार तक हो जाएगा। इससे इन क्षेत्र के प्राकृतिक संसाधनों का तो उपयोग होगा ही, स्थानीय लोगों, युवाओं के लिए बड़े रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

Exit mobile version