Site icon IndoreHD

इंटरनैशनल एयरपोर्ट बनने के बाद इंदौर में बनने जा रहा है इंटरनैशनल लॉजिस्टिक्स पार्क, जानिए यह अपडेट।

एयरपोर्ट रोड पर इंटरनेशनल लॉजिस्टिक पार्क बनेगा। इसे लेकर शुक्रवार को सांसद शंकर लालवानी ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। गडकरी ने प्रोजेक्ट पर सहमति देते हुए तत्काल अधिकारियों से आगे की कार्रवाई के लिए कहा है।

लालवानी ने बताया कि इंटरनेशनल लॉजिस्टिक्स हब के लिए प्रेजेंटेशन दिया था। इस पर गडकरी ने जमीन उपलब्ध करवाने को कहा था। फिर हमने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर इंटरनेशनल लॉजिस्टिक्स हब के लिए जमीन आवंटन की मांग की थी। अब शासन ने एयरपोर्ट के पास जमीन देने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है।

Exit mobile version